Top 100+ Motivational Quotes in Hindi|मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में-2022
सफलता कभी गलती न करने में नहीं है बल्कि,
एक ही गलती को दूसरी बार न करने में है
यह ज़रूरी नहीं कि आपकी उम्र क्या है,
ज़रूरी यह है कि आप किस उम्र की सोच रखते हो
सभी उपलब्धियों का प्रारंभिक बिंदु इच्छा है,
इसलिए इच्छा का होना बहुत जरूरी है,
तभी आप किसी उपलभब्दि को प्राप्त कर पाएंगे
ज्ञान से आप इस बात से अवगत होतें हैं कि आप क्या कर सकते हैं,
ज्ञान से यह भी जानते है कि कब नहीं करना है
खुशी एक तितली की तरह है,
जिसका पीछा करने पर
हमेशा आपकी पकड़ से बाहर होती है,
लेकिन अगर आप शांतिपूर्वक बैठेंगे,
तो आप के पास भी आ सकती है
जब आप गलत चीजों का पीछा करना बंद कर देते हैं,
तो आप सही चीजों को खुद को पकड़ने का मौका देते हैं
सिर्फ़ सफल व्यक्ति बनने का प्रयास ना करें,
बल्कि मूल्यवान व्यक्ति बनने का प्रयास करें
सफल उद्यमी सकारात्मक ऊर्जा लेने वाले नहीं बल्कि देने वाले होते हैं
इंतजार करने वालों को अच्छी चीजें मिलती हैं,
लेकिन जो लोग कोशिश करतें हैं और उन्हें प्राप्त करते हैं,
उनके लिए उस से भी बेहतर चीजें हांसिल होती हैं
यदि आप सामान्य जोखिम के लिए तैयार नहीं हैं,
तो आपको सामान्य के लिए ही समझौता करना होगा
चीजें उन लोगों के लिए सबसे अच्छा काम करती हैं,
जो चीजों पर सर्वोत्तम तरीके से काम करते हैं
बेहतर से बेहतर की तलाश करो मिल जाए नदी तो समंदर की तलाश करो,
टूट जाते है शीशे पत्थरों कि चोट से टूट जाए पत्थर, ऐसे शीशे की तलाश करो
उड़ने में बुराई नहीं है, आप भी उड़े,
लेकिन उतना ही जहां से ज़मीन साफ दिखाई दे
लोगों की निंदा से परेशान होकर, अपना रास्ता ना बदलना,
क्योंकि सफलता शर्म से नहीं, साहस से मिलती है
दुनिया आपके “उदाहरण” से बदलेगी,
आपकी “राय” से नहीं
जो नहीं है हमारे पास वो “ख्वाब” हैं,
पर जो है हमारे पास वो “लाजवाब” हैं
दुनिया का सबसे अच्छा गहना है “परिश्रम”
और सबसे अच्छा जीवन साथी है “आत्मविश्वास”
दया होनी चाहिए कमजोरी नहीं,
ज्ञान होना चाहिए अहंकार नहीं
अगर ज़िंदगी में कुछ पाना हो,
तो तरीके बदलो इरादे नहीं
बेहतर से बेहतर तलाश करो,
नदी मिल जाए तो समन्दर की तलाश करो
डर मुझे भी लगा फांसला देख कर
पर मैं बढ़ता गया रास्ता देख कर
खुद ब खुद मेरे नज़दीक आती गई
मेरी मंज़िल मेरा हौंसला देख कर
भाग्य से जितनी अधिक उम्मीद करेंगे,
वह उतना ही निराश करेगा,
कर्म में जितना विश्वास रखेंगे,
वह उतना ही आपको आपकी उम्मीद से अधिक देगा
उम्मीदों की शमा को कभी बुझने ना देना,
एक जुगनू ही काफी है उजाले के लिए
जीवन की सबसे बड़ी ख़ुशी,
उस काम को करने में हैं,
जिसे लोग कहते हैं. “तुम नहीं कर सकते”
बिना दुरी तय किये हुए कही दूर
आप नहीं पहुंच सकते
आपका समय बहुत ही कीमती है इसलिए
इसे अपने काम करने में लगाएं ना की
नेगेटिव लोगों की बातों को सुनने में
जितने वाले कुछ अलग चीज़े नहीं करते !
बस वो चीज़ो को अलग तरीके से करते हैं
Top 100+ Motivational Quotes in Hindi|मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में-2022
किसी को हरा देना बहुत ही आसान है !
लेकिन किसी को जीतना बहुत ही मुश्किल
यदि मंज़िल न मिले तो रास्ते बदलो ,
क्योंकि वृक्ष अपनी पत्तियाँ बदलते हैं जड़े नहीं
सफलता के लिए किसी भी ख़ास समय का
इंतज़ार मत करो ,
बल्कि अपने हर समय को ख़ास बनालो
खुद को इतना कमजोर मत होने दो,
की तुम्हे किसी के एहसान की जरुरत पड़ जाए
ज्ञान से शब्द समझ में आते हैं और अनुभव से अर्थ
जीवन में ऊँचे उठते समय लोगो से अच्छा
व्यवहार करें,
क्योंकि यदि आप फिर निचे आये तो सामना
इन्हीं लोगो से करना होगा
बारिश की बूँदें भले ही छोटी हों.
लेकिन उनका लगातार बरसना
बड़ी नदियों का बहाव बन जाता है.
वैसे ही हमारे छोटे छोटे प्रयास भी
जिंदगी में बड़ा परिवर्तन ला सकते हैं
सफलता हमारा परिचय दुनिया को करवाती है,
और असफलता हमें दुनिया का परिचय करवाती है
आप वो काम करें
जिसमे आपको मज़ा आता है
वरना आप सारी ज़िन्दगी
किसी और की ज़िन्दगी जीते रहेंगे
अगर आपको हारने से डर लगता है तो,
जीतने की इच्छा कभी मत करना
पीठ हमेशा मजबूत रखनी चाहिए
क्यूंकि शाबासी और धोखा
दोनों पीछे से ही मिलते हैं
सफलता का मुख्य आधार-
सकारात्मक सोच और निरंतर प्रयास है
स्मार्ट वर्क करो
मेहनत को गधा भी करता है
जो अपने क़दमों की काबिलियत पर विश्वास रखते हैं
वही लोग अक्सर मंज़िल पर पहुंचते हैं
जब तक आप अपनी समस्याओं एंव
कठिनाइयों की वजह दूसरों को मानते है,
तब तक आप अपनी समस्याओं एंव
कठिनाइयों को मिटा नहीं सकते
ज़िंदा वही है जिसके हौसलों के
तरकश में कोशिशों को तीर बचें है
सीढीयों कि जरूरत उन्हें है, जिन्हें छत तक जाना है
तेरी मंजील तो आसमान है, रास्ता भी खुद ही बनाना है
भाग्य से जितना अधिक उम्मीद करेंगे वह उतना ही निराश करेगा,
कर्म में विश्वास रखो आपको अपनी अपेक्षाओं से सदैव अधिक मिलेगा
नदी जब किनारा छोड़ देती है,
तब राह की चट्टान तक तोड़ देती है,
बात छोटी सी भी अगर चुभ जाए दिल में,
तो जिंदगी के रास्तों को मोड़ देती है
इच्छा पूरी नहीं होती तो क्रोध बढ़ता है,
और इच्छा पूरी होती है तो लोभ बढ़ता है,
इसलिये जीवन की परिस्थिति में,
धैर्य बनाए रखना ही श्रेष्ठता है
हमेशा खुद पर विश्वास रखना क्योंकि एक पेड़
पर बैठा पक्षी कभी भी डाल टूटने
से नहीं डरता है क्योंकि उसका भरोसा डाल पर
नहीं, बल्कि खुद के पंखों पर होता है
क्रोध के समय थोड़ा रुक जाएं,
और गलती के समय थोड़ा झुक जाएं,
तो दुनिया की सब समस्याएं हल हो जाएगी
सपने वो नहीं जो आप सोते वक़्त देखें,
सपने वो होते है, जो आपको सोने नहीं दें
जिसने भी खुद को खर्च किया है
दुनिया ने उसी को Google पर search किया है
ज़िंदगी सँवारने को तो ज़िंदगी पड़ी है,
वो लम्हा सँवार लो जहाँ ज़िंदगी खड़ी है
आशावादी हर आपत्तियों में भी अवसर देखता है,
और निराशावादी बहाने
यदि किसी काम को करने में डर लगे
तो याद रखना यह संकेत है,
कि आपका काम वाकई में बहादुरी से भरा हुआ है
दुनिया के सबसे ज्यादा सपने,
इस बात ने तोड़े है की,
‘लोग क्या कहेंगे’
मैदान में हारा हुआ इंसान,
फिर से जीत सकता है,
लेकिन मन से हारा हुआ इंसान,
कभी नहीं जीत सकता
इससे पहले की सपने सच हो,
आपको सपने देखने होंगे
जीत निश्चित हो तो कायर भी लड़ सकते है
बहादुर वो कहलाते है जो हार निश्चित हो,
फिर भी मैदान नहीं छोड़ते
हारना सबसे बुरी विफलता नहीं है,
कोशिश न करना ही सबसे बड़ी विफलता है
पानी में गिरने से किसी की मृत्यु नहीं होती,
मृत्यु तभी होती है जब तैरना नहीं आता,
परिस्थितियां कभी समस्या नहीं बनती,
समस्या तभी बनती है जब उनसे निपटना नहीं आता
सफलता के तीन मूल मंत्र:
1. सोचो मत, शुरुआत करो।
2. वादा मत करो, साबित करो।
3. बताओ मत, करके दिखाओ।
मंजिल इंसान के हौसले आज़माती है, सपनों के पर्दे आँखों से हटाती है,
किसी भी बात से हिम्मत ना हारना, ठोकर ही इंसान को चलना सिखाती है
हर एक मुश्किल वक़्त का हिसाब मिलेगा
फ़िक्र मत कर मेरे दोस्त
तुझे भी वो कामयाबी वाला मुक़ाम मिलेगा
सफलता आप तक नहीं आएगी,
बल्कि आपको स्वयं उस तक जाना होगा
जिस तरह कुछ खोये बिना
कुछ पाया नहीं जा सकता
उसी तरह बिना नींद त्याग किए
महान नहीं बना जा सकता
गिरने पर भी हर बार उठ जाना और,
दुबारा कोशिश करना ही असली जीत हैयूँ जमीन पर बैठकर क्यूँ आसमान देखता है
पँखों को खोल जमाना सिर्फ उड़ान देखता है
ज़िन्दगी में अगर बुरा वक़्त नहीं आता
तो अपनों में छुपे हुए गैर
और गैरों में छुपे हुए अपनों
का कभी पता न चलता
मंजिलें बड़ी ज़िद्दी होती हैं हासिल कहाँ नसीब से होती हैं मगर
वहाँ तूफान भी हार जाते हैं जहाँ कश्तियाँ ज़िद पर होती हैं
नाकामयाब लोग दुनिया के ड़र से अपने फैसले बदल लेते है,
और कामयाब लोग अपने फैसले से दुनिया बदल देते है
सपने और लक्ष में एक अंतर है
सपने के लिए बिना मेहनत की नींदचाहिए
और लक्ष के लिए बिना नींद की मेहनत
सिर्फ खड़े होकर पानी देखने से आप
नदी पार नहीं कर सकतें
लोगों का कहना मानकर,अपने लक्ष्य से ना भटके
वरना जीवन भर आपको,इस बात का पछतावा होगा कि
काश लोगों की बात ना मानी होती है,और अपनी सुनी होती
सफलता ख़ुशी की चाबी नहीं है,
ख़ुशी सफलता की चाबी है !
आप जो कर रहे हैं,
उससे अगर आप प्यार करते हैं,
तो आप ज़रूर सफल होंगे
बड़ा सोचो, जल्दी सोचो और आगे सोचो
विचारों पर किसी का एकाधिकार नहीं है
अपने अस्तित्व और हक के लिए
जरूर लड़े चाहे आप कितने ही
कमजोर क्यों ना हो
ज़्यादातर लोग उतने ही ख़ुश रहते हैं,
जितना वो अपने दिमाग़ में तय कर लेते हैं
अगर आप उन बातों एंव परिस्थितियों की वजह से चिंतित हो जाते है,
जो आपके नियंत्रण में नहीं तो
इसका परिणाम समय की बर्बादी एंव भविष्य पछतावा है
लक्ष्य भले ही तुम्हारा छोटा है,
लेकिन संकल्प हमेशा बड़ा रखिए
बदल जाओ वक्त के साथ या वक्त बदलना सीखो,
मजबूरियों को मत कोसो हर हाल में चलना सीखो
कमजोर लोग बदला लेते हैं,
शक्तिशाली लोग माफ कर देते हैं,
बुद्धिमान लोग नजरअंदाज कर देते हैं
कठिनाइयाँ हठ करने के लिए होती हैं,
हतोत्साहित करने के लिए नहीं,
संघर्ष से मानव की भावना मजबूत होती है
एक सत्य बात हमेशा याद रखना,
दुआएं रद्द नही होती
बस बहेतरीन वक़्त
पे कबूल होती है
तमाशा लोग नहीं,
हम खुद बनाते हैं अपनी जिंदगी का,
हर किसी को अपनी कमजोरी बताकर
जब भविष्य धुंधला पड़ने लग जाता है,
तब आपको अपने वर्तमान में फोकस करने की जरूरत है
अहंकार और संस्कार में फ़र्क़ है
अहंकार दूसरों को झुकाकर कर खुश होता है
संस्कार स्वयं झुककर खुश होता है
कोई नामुनकिन सी बात को,
मुमकिन करके दिखा,
खुद पहचान लेगा ज़माना,
भीड़ से तू अलग चलकर दिखा
किस्मत मौका देती है,
लेकिन मेहनत सबको चौंका देती है