Funny Jokes in Hindi 100+
Laughter is the best medicine for a healthy and happy life. Sharing happiness with others makes our life healthier and that is a great effort. So, we also try to spread maximum happiness with the help of these funny jokes. Hope you will also try to bring happiness in the life of others by sharing these jokes.
सरकार ने बनाया नया कानून Beautiful लड़कियों
और Handsome लड़कों पर पर्सनालिटी टैक्स लगेगा .
हँसो मत …..
मुझे पता हे tum log बच गए
पर मेरी तो वाट लग गई ना।😂😎
विभिन्न शोहरों की पत्नियां उनसे कैसे लड़ती है़ :-
Pilot’s wife :- ज्यादा मत उड़ो
Teacher’s wife :- मुझे मत सिखाओ
Painter’s wife :- थोबड़ा रंग दूंगी
Dhobi’s wife :- धो दूंगी
Actor’s wife :- ज्यादा नाटक मत करो
Dentist’s wife :- बत्तीसी तोड़ दूंगी
Marwadi’s wife :- हिसाब से रहो
Engineer’s wife :- सारे पुर्जे ढ़ीले कर दूंगी
Architect’s wife :- ढ़ंग से रहो वरना थोबड़े का डिजाईन बदल दूंगी
Sunar’s wife :- एक जड़ दूंगी
Pandit’s wife :- घंटी बजा दूंगी
Musicians wife :- ढोल बजा दूंगी
Driver’s wife :- ब्रेक लगा दूंगी
Builders wife :- ईंट से ईंट बजा दूंगी
Doctors wife :- सही इलाज कर दूंगी
Advocate ki wife :- अपनी वकालत कोर्ट तक ही सीमित रखो!!
And the Best one…..
Admin ki wife :- ग्रुप डिलीट कर दूंगी!!😆😀😁
साल के अंत मे मेरी हर गलती,
ये सोच कर माफ़ कर देना दोस्तों…
कि तुम कौन से शरीफ़ हो ??😝😜😀
एक बार एक दादा – दादी ने जवानी
के दिनों को याद करने का फैसला किया,
अगले दिन दादा फूल ले कर वहीं
पहुंचा जहां वो जवानी में मिला करते
थे, वहां खड़े-खड़े दादा के पैरों में दर्द
हो गया लेकिन दादी नहीं आयी।
घर जा कर दादा गुस्से से, “आयी क्यों नहीं?
दादी शर्माते हुए,” मम्मी ने आने नहीं दिया”!!😀🤣👧👧
लड़का:- Whatsapp अपडेट कर लो..
लड़की:- कैसे करते हैं…?
लड़का:- Play Store पे
जाओ और वहाँ से कर लो..
लड़की:- हमारे गांव
में Play Store नहीं है जनरल स्टोर है वहाँ से कर लूं..
लड़का:- बेहोश😂😄🤔
Funny Jokes in Hindi 100+
दो दोस्त सफ़र पर जा रहे थे,
रात हो गयी वो टेंट लगा कर सो गए,
रात को एक दोस्त की नींद खुली,
उसने दुसरे को जगा कर कहा,
आसमान की तरफ तुझे क्या
नज़र आता है?
दूसरा : बहुत सारे सितारे..
पहला : इससे क्या पता चलता है?
दूसरा : आसमान कितना खुबसूरत है …
पहला : अबे न्यूटन की औलाद,
टेंट चोरी हो गया है!!😀🤣😄😆
For Selling or to Buy Stock Images
बीवी : एक बात बोलूँ?
पति : बोलो.
बीवी : मारोगे तो नहीं?
पति : नहीं तो, क्या बात है?
बीवी : में प्रेग्नेंट हूँ..
पति : अरे वाह.. अच्छी खबर …. तुम डर क्यों रही थी?
बीवी : कॉलेज के दिनों में पापा को बताया था तो बहुत
मार पड़ी थी…!!!
पति बेहोश🙄🙄😀😃
पप्पू: सिस्टर मुझे एक बोतल खून दे दो,
सिस्टर: ब्लड ग्रुप क्या है.
पप्पू: कोई सा भी चलेगा.
सिस्टर: क्यो ?
पप्पू: गर्लफ्रेंड को लव लेटर लिखना है🍾🍾❤❤😄
एक औरत ने ट्रैफिक सिग्नल तोड़ दिया,,,
ट्रैफिक पुलिस वाले ने उसे रोक लिया…
औरत : मुझे जाने दो मैं एक टीचर हूं…
ट्रैफिक पुलिस : इसी दिन का इंतिजार कफी सालो से कर रहा है..
चलो अब 100 बार लिखो… आगे से अब सिग्नल नहीं तोडूंगी🤣😃😃😄
सुनो जी, मैंने नए डिटर्जेन्ट से अपना नया सूट धोया
और वो छोटा हो गया। अब क्या करूँ ? ”
पति—” उसी डिटर्जेन्ट से नहा भी ले….फिट आ जाएगा।😊😃😄🤣
पप्पू यू.एस.ए में था और वहा एक इमरत में आग लग गई,
पप्पू (फायर ब्रिगेड वालो से): तुम लोगो को एक करके आला फेको मैं कैच करुंगा,
पहले एक लड़का आया, फिर लड़की, फिर आदमी, फिर औरत…
पप्पू ने सबको पकड़ लिया
फ़िर…
एक नीग्रो आया तो पप्पू ने उसे छोड़ दिया और बोला…
अबे सालो,
जो जल गए हैं उन्हे तो मत फेंको😃🤣🤣
एक सवाल मुझे बार बार कई सालों से परेशान कर रहा है कि
छोटी abcd
बड़ी ABCD
से कितने साल छोटी है ?🤔🤔😃🤣
एक बच्चा भागा भागा थाना पहुंचा,
बच्चा : इंस्पेक्टर साहब जल्दी चलें
एक चोर मेरे पापा को 1 घण्टे से मार रहा है..
पुलिस: क्या ? एक घंटे से मार रहा है..
तुम क्या खड़े खड़े तमाशा देख रहे थे तब से
बच्चा: नहीं नहीं, इससे पहले मेरे पापा उससे मार रहे थे…😁😁🤣🤣
टीचर: अगर तुम्हारा बेस्ट फ्रेंड और तुम्हारी गर्लफ्रेंड दोनो डूब रहें हों , तो तुम किसको बचाओगे ?
लड़का: डूब जाने दो सालों को……….
आखिर दोनो एक साथ कर क्या रहे थे😃😆😆
टीचर : छिपकली किसे कहते हैं?
पप्पू : छिपकली एक गरीब मगरमच्छ है,
जिस बचपन में बॉर्न्विटा वाला दूध नहीं मिला,
जिस कारण वो कुपोशन का शिकार हो गयी!!🤣😂😂
टीचर: बच्चों वादा करो कभी शराब ,सिगरेट नही पीयोगे l
बच्चे: नही पीयेंगे l
टीचर: कभी लड़की का पीछा नही करोगे l
बच्चे: नही करेंगे l
टीचर: लड़कियों से दोस्ती नही करोगे l
बच्चे: नही करेंगे l
टीचर: वतन के लिये जान दे दोगे !
सारे बच्चे एक साथ बोले:….
दे देंगे , ऐसी जिंदगी का करेंगे भी क्या😂😆😃
एक आदमी ने भगवान से पूछा – कि आपके लिए करोड़ों साल कितने होते हैं ?
भगवान – एक सेकंड के बराबर
आदमी – और करोड़ों रूपये ?
भगवान – एक फूटी कौड़ी के बराबर
आदमी – तो क्या,आप मुझे एक फूटी कौड़ी दे सकते हैं ?
भगवान – क्यों नहीं , रुक एक सेकंड…😝😜😀😀
एक मतदाता EVM के सामने बड़ी देर तक बिना वोटिंग किये खड़ा था.
पोलींग ऑफ़िसर ने पूछा:
“भाई साहब, क्या सोच रहे हो?”
उसने कहा: “रात को किसने पिलायी वो याद नहीं आ रहा…”🤔🤔😂🤣
एक शराबी सड़क के किनारे बहुत ज्यादा पीने के कारण लगभग बेसुध सा पड़ा हुआ था।
पप्पू ने उसके पास आकर पूछा – “आखिर इतनी ज्यादा पीने की क्या जरूरत थी ?
शराबी– “मजबूरी थी…
पीने के अलावा और कोई चारा ही नहीं था..।
पप्पू – “आखिर ऐसी क्या मजबूरी हो गई थी ?”
शराबी – “बोतल का ढक्कन गुम हो गया था..😂😃😄😄
दुनिया में तीन लोग बहुत प्यारे और अच्छे हैं…!!
एक.. मैं…!!
दुसरा.. मेरे माता पिता की संतान…यानि के मैं…!!
और तीसरा….. आपका दोस्त…यानि के फिर मैं…!!
जलो मत .. हौसला रखो..
आप भी तो इतने प्यारे और अच्छे इंसान के दोस्त हो……
यानि के फिर मैं..!!😎😎😃
बीवी: प्यार करते हो मुझे?
पति: शाहजहाँ जैसे!
बीवी: मेरे बाद ताजमहल बनाओगे?
पति: प्लाट ले चूका हूँ पगली, देर तो तू कर रही है😆😅😅
चौधराइन ने चौधरी से कहा:
“अब तू हुक्का मत पिया कर…”
चौधरी बोला:
“रै बावली… तन्नै के पता…
इसमें तीन देवता निवास करैं सैं…
नीचे जल देवता,
बीच में पवन देव…
और ऊपर अग्नि देवता…!!”
अब चौधरी हुक्का पीता है, और…
चौधराइन हाथ जोड़ के बैठी रहती है…!!🙏🙏😄😄
Funny Jokes in Hindi 100+
चिरकुट : I Love You
लड़की :- “मेरी चप्पल का साइज तो पता है न”…??
चिरकुट :- ओह…हो प्रपोज किया नहीं कि गिफ्ट मांगने शुरू,
और गिफ्ट भी क्या मांग रही है चप्पल..
भिखारिन कहीं की चल भाग यहां से…
I Hate U..!!😁😂🤣🤣
शुक्र हे Whatsapp हिंदी में नहीं है, वरना Last Seen अंतिम दर्शन कहलाता😛😝😝
अचानक खुशनुमा मोंसम में ये आंधी कैसी आने लगी
चुप हो जा बेटा,
बीवियां सबकी घर वापिस आने लगी !😄😃
गर्मी के वजह से रिश्तों पर पड़ रहा है असर ..
एक बच्चे से पूछा गया की तुम किसके पास सोओगे?
मम्मी के पास की पापा के पास ???
बच्चा बोला: मैं तो कूलर के पास सोऊँगा.😃😃😄
Boy (Girlfriend से) : डार्लिंग… तुम मुझे कितना प्यार करती हो ?
Girl : जितना तुम करते हो जान…
Boy : इसका मतलब है कि तू भी बस “टाईम पास” ही करती है…⏱🤣🤣😆
मोबाइल आने से
एक अच्छा काम तो हुआ ।
जब इंसान फ्री होता है तो
मोबाइल चला लेता है ।
पहले तो
नाक में उँगली डाल-डाल कर,
नाक की ऐसी-तैसी कर देता था ।🤣😂😂
एक शराबी अपने दोस्त से –
आज तब तक पीयेंगे जब तक वो सामने वाले 3 पेड़ 6 नही दिखने लगें।
बार टेंडर –
बस करो कमीनो….
सामने एक ही पेड़ है….
अब क्या जंगल बनाओगे..!!😂🙄😄😄
जिस उम्र में आज कल
बच्चों के दिल मे घण्टी बज रही है…
उस उम्र में हम…
लोगों के घरों की घण्टी बजा कर
भाग जाया करते थे।🔔🔔😂😂
गाँव की एक लडकी घर से भाग गई।।
2 दिन बाद लौट के आई……
बाप(गुस्से में) : अब का लैवे आई है ?
बेटी: पतली पिन कौ चार्जर ।😂🤣😃
एक बार एक लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड को फोन किया, फोन बॉयफ्रेंड के भतीजे ने उठाया।
लड़की ने प्यार से कहा,”जरा अपने अंकल को फोन देना।”
बंटी ने पूछा,”मैं उन्हें आपका क्या नाम बताऊं?”
लड़की ने इतरा कर कहा, “उनसे कहो कि उनकी जानेमन का फोन है”
बंटी बोला,’लेकिन फोन में तो आपके नंबर के आगे आइटम नंबर 2 लिखा है😍🤣😃😃
पत्नी खाना खाते हुए पति से..
अजी जरा रसोई से नमक का डिब्बा तो ले आना!
पति देव रसोई में काफी देर ढूँढने के बाद आवाज लगाता है
यहाँ तो नमक का डिब्बा है ही नहीं!
पत्नी-
एक नम्बर के कामचोर हो, एक काम भी ढंग से नहीं कर सकते,
सारा दिन गप्पे हांकते रहते हो, मोबाइल के अलावा कुछ नही दिखता, ये फेसबुक किसी दिन हमारा तलाक़ करवाएगी..
दोस्तों के साथ आवारागर्दी, सारा दिन पड़ोसन पे नजर रखना, यही सब करते हो!
मुझे पता था तुम्हें नहीं मिलेगा, इसलिए पहले ही ले आई थी, आ जाओ और चुपचाप खाना खा लो।😂😄😄
Funny Jokes in Hindi 100+
एक शराबी ने दोस्तों की दावत का प्रोग्राम बनाया,
और अपने ही घर से रात को बकरा चोरी किया।
रात को अपने दोस्तों के साथ खूब दावत का मजा लिया
और सुबह जब घर पहुंचा तो बकरा घर में ही था।
यह देख उसने बीवी से पूछा, ‘ये बकरा कहाँ से आया?’
बीवी बोली, ‘बकरे को मारो गोली, ये बताओ रात को तुम चोरों की तरह कुत्ते को कहाँ ले गए थे?’🐕🐕😀😄
Boy : सुनो जरा…!
Girl : चुप रहो खाते टाईम बात नहीं करते…
(खाने के बाद)…
Girl : अब बोलो…
Boy : तेरी Plate में Cockroach था…
“ले… अब बन मेडम”🤣😃😃😄
पति से पूछा गया सवाल :
“अगर आप की पत्नी को कोई भूत पकड़ ले
तो आप क्या करेंगे”
पति: मै क्या करूँ??
गलती भूत की है… खुद भुक्ते!!☺😃😃